सोमवार, 29 मई 2017

बढ़ने लगी उम्मीदे

धन्यवाद माननीय श्री डॉ गणेश ठाकुर जी 

आदरणीय सज्जनो मेरे प्यारे भाई बहनो और प्यारे दोस्तों ,

आज जो मेरे साथ घटित हुआ और जो निवेदन पढ़ कर मेरे आँखों में आंसू आ गए वो मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ,

कभी कभी इंसान के जीवन में कुछ ऐसा घटित हो जाता है जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकता !

आज श्री गणेश ठाकुर जी ने मेरे बेटे प्रियांशु के लिए अपनी सबसे प्रिय कार को दान करने का निर्णय लिया है,

डॉ गणेश ठाकुर जी का निवेदन :-


मित्रों

आपको अनुरोध है कि मेरी दिसम्बर 2001मॉडल कार जिसका अभी पुनः इन्शुरन्स 5000 में करवाया है
 40000 km लगभग चली पालियो फ़िएट कार,जो मुझे अतिप्रिय है,को मैंने प्रियांशु के इलाज के लिए बेचने का फैसला किया है. 
जिसका बेस प्राइस मैंने 1 लाख रूपये रखा है
अगर किसी को ये राशि ज़्यादा लग रही है तो समझें कि ये सारी राशि प्रियांशु के सीधे बैंक अकाउंट में आप स्वयं जमा करेंगे
इसका पूण्य भी आपके परिवार को मिलेगा
किसी गरीब की मदद से बढ़कर कुछ नहीं
मेरी कार में चारो टायर ट्यूब मैंने पिछले साल नए लगवाए थे लगभग 21000 के थे
इसमे ओरिजिनल इटालियन गैस किट levotto कंपनी की 23000 की लगी हुई है
मैं जानता हूँ कि ये राशि फिर भर ज्यादा है लेकिन यक़ीन मानिये आपका ये कार्य दान की श्रेणी में आएगा और पूरे परिवार खानदान को अज्ञात कष्टों से बचायेगा
इस कार से फिर यात्रा करने पर,बच्चे की दुआ से आपकी हर यात्रा,हर विजिट सफल होगी
प्लीज हेल्प प्रियांशु
निवेदक
डॉ जी एस ठाकुर प्रकुल
भोपाल🌷🌷🌷💐👍
09893067055



आज मेरे बच्चे के लिए पोस्टऑफिस में मनीऑर्डर भी आया है, मैं उन सज्जन का भी धन्यवाद देना चाहता हु जिन्होंने मेरे बेटे के लिए मनीऑर्डर किया है !

अब सभी लगता है मेरी मदद के लिए आगे आने लगे है, और धीरे धीरे ही सही मगर मंजिल मिल जाएगी !


मुझे आज किसी महापुरुष का एक कथन याद आ गया :-

""जरुरी नहीं की इन्सान प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खुबसूरत हो,
अच्छा तो वही इन्सान होता है,
जो तब आपके साथ हो
जब आपको उसकी जरुरत हो !!""

धन्यवाद 
सागर मेश्राम 

शनिवार, 27 मई 2017

Help Save Priyanshu सोच से कही आगे

आदरणीय, सज्जनो मेरे भाई ,बहनो और मेरे प्यारे दोस्तों ,

बीते कुछ दिनों से मैंने सभी बड़े फ़िल्मी कलाकारों को सभी बड़े भारत सरकार के मंत्रियो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी , माननीय सुष्मा स्वराज जी, माननीय श्री जे पी नड्डा जी, और हमारे भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी जी के यहाँ आवेदन, ईमेल, ट्वीट भी किया !

लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आ रहा है रोज उम्मीद रहती है शायद आज कोई रिप्लाई आ जाये
शायद आज कोई मदद मिल जाये ! शायद कोई संस्था या कोई फरिस्ता मेरी मदद के लिए आगे आ जाये ,
किन्तु शायद ये सब फिल्मो और सपने में होता है,

लेकिन मैं भी कहा पीछे हटने वाला हूँ , मैं भी हर जगह भटक रहा हु की कंही तो कोई तो भगवान बनकर आएगा और मुझे और मेरे बेटे को हमारे दर्द से छुटकारा दिला जायेगा !

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,  
तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,
अकेला तू पहल कर,
काफ़िला खुद बन जाएगा

मैंने जबसे फेसबुक पर Help Save Priyanshu पेज बनाया है और उसे सोशल मीडिआ मैं डाला है सभी मेरी कहानी पढ़ रहे है उसे शेयर कर रहे है और शायद ये उसी का परिणाम है की आज और कल में सिर्फ फेसबुक पेज पर 2000 से ज्यादा FRIEND REQUEST आयी है ! अभी तक मुझे मालूम नहीं था की सोशल मीडिया इतना पावरफुल है मैं अभी तक अपनी आई डी से मेसेज और शेयर करता था !

मैं आपको LINK भेज रहा हूँ आप भी चाहे तो लाइक और जुड़ सकते है !


https://www.facebook.com/Help-Save-Priyanshu-1914479772133318/


मैं भटक रहा हु अब उन बड़े लोगो के पास जो थोड़ा थोड़ा करके मुझे मेरी मंजिल के पास पंहुचा दे !

मिल जाएगी मंजिल भटकते भटकते ही सही 
नाकाम तो वो है जो घर से निकलते ही नहीं 

कुछ जगह से आश्वासन तो मिला है और उम्मीद बानी है की शायद कुछ हो सकता है !


धन्यवाद
सागर मेश्राम

गुरुवार, 25 मई 2017

HELP SAVE PRIYANSHU

मेरे सभी आदरणीय मेरे प्यारे दोस्तों और सज्जनो,

मैं सागर मेश्राम आज बहुत गर्व से कह सकता हु की मुझे आप लोगो का साथ मिला ,

आप सभी सज्जन जो मेरे इस संघर्ष में मेरे साथ है उन सभी को मेरी तरफ से सलाम ,

आज आप सभी जो समय निकाल कर मेरी कहानी

 http://helpsavepriyanshu.blogspot.in/



मेरे संघर्ष को पड़ते और समझते है, उसे लाइक और शेयर करते है,

 इतना ही आपका साथ मुझे मेरे संघर्ष ओर लक्ष्य को मजबूत बनता है

मैं जानता हु आपका ये साथ मुझे मेरी मंजिल और मेरे बेटे को जीवन की और ले जायेगा ,

आज मेरे ब्लोग्स पढ़कर भारत के सभी शहरो से मेरे पास फोन आते है मुझसे बाते करते है ,

मुझे हिम्मत और सहारा देते है मेरे बेटे को लम्बी उम्र की दुआए देते है,

भले की आज कोई मेरी पैसो से मदद नहीं कर पाता क्योंकि  मैं जानता हूँ  सबकी अपनी अपनी परेशानिया रहती है

लेकिन आप सभी का  मेरे साथ होना ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

आप सभी के लाइक शेयर और मिलाप के सहयोग से मेरे इस मिलाप अकाउंट में सभी ने पैसे डालना भी शुरू कर दिया है.  इसके लिए में आप सभी सजन्नो का दिल से धन्यवाद देता हूँ , 

आप सभी का इतना साथ ही मुझे मेरी मंजिल की ओर ले जायेगा और प्रियांशु को जीवन दिलायेगा,

शायद किसी ने सही कहा है की

٨۸۸۸۸जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, 
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| 
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।۷۷۷۷۷۷۷


धन्यवाद
सागर मेश्राम

बुधवार, 24 मई 2017

Donate Online@ m-lp.co/sagar




Priyanshu  2.8 years child Has  Complex Congenital Heart disease " Double outlet right ventricle with large ventricular septal defect" where pure & impure blood gets mixed n lungs get damaged due to high pressures.


First surgery was performed at Fortis Escorts New Delhi, but since then docs gave up.

Sagar searched on internet, found a respite in Boston Children's Hospital.He needs support to save his child life

Boston Children's Hospital. Cardiovascular Program Global Discounted Rates is $ 100557 USD 

Please spread this message & Donate Online. 

We are trying
Join Hands........

Donate Online:  m-lp.co/sagar 

Sagar

9806135319

मंगलवार, 23 मई 2017

आशा की नयी उम्मीद


मेरे सभी आदरणीय व मेरे भारत के सभी भाई बहनों और मेरे प्यारे दोस्तो,

मैं पिछले कुछ समय से आप सभी से इसलिए दूर था क्योंकि मैं अपने संघर्ष को ओर मजबूत बना रहा था....!

पिछले दिनों से कोई मेरी मदद को आगे नही आ रहा था तो अब मैंने सभी आदरणीय से खुद मिलना शुरू कर दिया....!

जिसके फलस्वरूप आज कई कंपनियों में मैंने अपनी कहानी बताई और उनसे मदद के लिए गुहार लगाई. !

अब वह सभी मेरे साथ है....!

"....नयी उम्मीद...."

( 1 ) कल डॉ राकेश मिश्रा जी से मेरी मुलाकात हुई.......:-

सर् की बातों से मुझे बहुत हिम्मत और पेरणा मिली..…!

अभी तक तो मैं अकेला था पर जब खुद डॉ सर् ओर आप सभी मेरे साथ है तो जल्दी ही मेरे बेटे को बीमारी से मुक्ति छुटकारा मिल जाएगा....!

( 2 ) कल (# मिलाप #) जो कि ऑनलाइन जनकल्याण के लिए फण्ड डोनेशन इकठ्ठा करती है ओर सभी की मदद करती है..!

संस्था से मेरे पास फोन आया उनकी इस संस्था पर मैंने 15 दिन पहले अपने बेटे के लिए मदद मांगी थी...
ऒर आज वह मेरी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.....!

उन्होंने आज दिनांक 23/05/2017 से मेरी कैंपियन शुरू भी कर दी है जो मैं आपसे शेयर कर रहा हूं

उनके अपने अनुभव के हिसाब से :-

  # सिर्फ और सिर्फ 2012 सज्जन अगर मेरी मदद के लिए आगे आ जाये तो मेरे बेटे को जीवनदान मिल सकता है.! और वो भी दूसरे बच्चो की तरह हस, खेल, दौड़ भाग ओर मस्ती कर सकता है.....! #

उनके इस कथन ने मेरे अंदर हिम्मत, भरोशा और मेरे संघर्स को नई दिशा दिखा दी है....!



जिन्दगी #काँटों का सफर है
#हौसला इसकी पहचान है,

रास्तों पर तो सभी चलते है, 
जो #रास्ते बनाये वो ही इंसान है..!




https://milaap.org/fundraisers/priyanshu


मेरा आप सभी से निवेदन है.

और सिर्फ एक सवाल......?

क्या मेरे भोपाल और मेरे भारत मे  वो 2012 सज्जन और आदरणीय है जो मेरी मदद के लिए आगे आ सके,
ओर मेरे बेटे को जीवन की नयी सौग़ात दे सके.........?

मैं जानता हूं और मेरा विस्वास है कि बहुत जल्दी ही आप सभी मेरी मदद को आगे आयेंगे...
और मेरे बेटे की रक्षा करेंगे....!

कृपया करके इस निवेदन को ज्यादा से ज्यादा सज्जनों तक पहुचने में मेरी मदद करे,
क्योंकि आपकी ये एक पहल मेरे बेटे के लिए जीवनदायी साबीत होगी.....!


धन्यवाद
सागर मेश्राम

गुरुवार, 18 मई 2017

Online Payment


मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ की आप सभी मेरी मदद के लिए आगे आ रहे है !

और मेरे बेटे के ऑपरेशन के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है!

अभी तक देश भर से मेरे भाई बहनो और दोस्तों ने पैसा भेजना भी शुरु कर दिया है!

मेरे अकाउंट में अब तक १६५००/- रूपए जमा किये जा चुके है !

मैं इस सहयोग के लिए हमेशा आप सभी का आभारी रहूँगा !

मेरे अकाउंट में मेरे बेटे के इलाज के लिए कुल ३१५००/- रूपए जमा हो चुके है !

और बहुत जल्द ही पुरे भी जमा हो जायेंगे अगर आप सभी मेरे साथ है तो !

मेरे सभी आदरणीय  , भाइयों , बहनों और मेंरे प्यारे दोस्तो

मेरी और मेरे बेटे की मदद करने के लिए अब आप

https://www.payumoney.com/webfronts/#/index/lpsavepriyanshublogspot

इस लींक( Link )पर जाकर ऑनलाइन( online ) पेमेंट Donation जमा कर सकते हैं!

कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !

धन्यवाद
सागर मेश्राम
+919806135319

बुधवार, 17 मई 2017

Request Latter

मेरे सभी आदरणीय, 
मेरे प्यारे भाइयो 
और बहनो, 

मैं सागर मेश्राम  मोबाईल नंबर

9806135319

निवासी सूरज नगर भोपाल मध्य प्रदेश!

मैं आज  आप लोगो से हाथ जोड़कर अपने बेटे के लिए निवेदन करता हूँ !
मेरा बेटा प्रियांशु जिसकी उम्र २ साल ८ माह है जो की जन्म से ही हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित है !
जिसकी बीमारी के आगे आज भारत के सभी बड़े और दिग्गज अस्पताल हार मान चुके है ! लेकिन  मैं अपने बेटे के जीवन के लिए आज भी संघर्ष कर रहा हूँ!

जहां भारत में इलाज संभव नहीं

तो वहीं अमेरिका आज मेरे बेटे के ऑपरेशन करने के लिए आगे आया है ,

पर उस इलाज तक पहुंचना जैसे चाँद पर पहुंचने के बराबर है !

मेरे बेटे के ऑपरेशन में लगभग ७० से ८० लाख का खर्च आ रहा है ! 
मैं जानता हूँ की ये खर्च बहुत ज्यादा है ,
लेकिन मेरे बेटे के जीवन से ज्यादा तो नहीं !

अब मेरा बेटा भी दूसरे बच्चो की तरह खेल और हस सकता है , अगर आप  सभी मेरा बस थोड़ा सा साथ दे सके तो .... !

मेरे भारत के सभी नागरीको से मेरा एक मजबूर बाप का हाथ जोड़कर निवेदन है की आप लोग अगर थोड़ा थोड़ा भी सहयोग करेंगे तो मेरा बेटा भी अपनी आगे की जिंदगी देख सकेगा और ठीक हो सकेगा !

मेरी सारी कहानी और संघर्ष मेरे इस
 Bolgspot

helpsavepriyanshu.blogspot.in

में देख सकते है !

अगर आप और अधिक जानकारी जानना चाहते है तो मेरे बेटे के डॉक्टर से संपर्क कर सकते है -

"डॉक्टर राकेश मिश्रा " जी

मिरेकल्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल  ऍम पी नगर भोपाल मध्य प्रदेश !

फोन नंबर 0755 - 4004960 0755 - 4000692 

से संपर्क कर जानकारी ले सकते है ,

अगर आप जो कुछ भी हो सके मेरे बेटे के लिए और उसके इलाज के लिए सहयोग देना चाहे तो

आप मेरे Bank Account

सागर मेश्राम  पंजाब नेशनल  बैंक नेहरू नगर ब्रांच खाता क्रमांक  - 2965000100194342      IFS Code - PUNB0296500

में जमा करवा सकते है,

मैं आपके इस सहयोग का जन्म भर आभारी रहूँगा !

उम्मीद करता हूँ की आप सभी मेरी और मेरे बेटे की मदद करेंगे !

धन्यवाद 
सागर मेश्राम 
+919806135319

मंगलवार, 16 मई 2017

मुख्यमंत्री के सचिव अरुण भट्ट, आईएएस

आज मैं मुख्यमंत्री जनसुनवाई में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मेरे बेटे के इलाज के लिए मदद मांगने गया! तो वहा से मुझे श्रीवास्तव जी ने मंत्रालय में जाकें श्री अरूण कुमार भट्ट जी से मिलने को बोला गया और कहा की वो ही तुम्हारी मदद करेंगे  और तब मैं  श्री अरूण कुमार भट  IAS  जी ( सेकेट्री ऑफ़ चीफ मिन्स्टर भोपाल मध्य प्रदेश शासन ) से मिला ! 

मेने उन्हें अपने बेटे के ऑपरेशन के बारे में बताया और उन्हें सारे दस्तावेज दिए ! 
जब मेने उन्हें खर्चे  के बारे में बताया की १००५५७ $ की जरुरत है !
 तो उनका जवाब 

Answer# पहले ६० लाख जमा कर लो फिर मुझे बताना में २ लाख जमा करवा दूंगा #

 मुझे शासन से ऐसे जवाब की  उम्मीद नहीं थी ! परन्तु  उनके इस जवाब से बुरा नहीं लगा !
और ना ही मेने हार मानी है ! मेरा संघर्ष आज भी और तब तक चलता रहेगा जब तक मेरा बेटा प्रियांशु ठीक नहीं हो जाता !

इससे  अच्छी तो मेरी मीडिया है जिसने मेरी आवाज दुनिया भर में पंहुचा दी! 
और देश भर से मुझे मदद भी मिलना शुरू हो गयी है,  और लोग हर तरह से मेरी मदद करने को तैयार है !

सभी मीडिया वाले  मेरे भाई बहनो को मेरा दिल से धन्यवाद !

अब में अपने देश के सभी मेरे भाई बहन और मेरे प्यारे दोस्तों से यही कहना चाहता हु की अगर आप सभी मेरे साथ है तो अब मेरे बेटे को जल्दी ही जीवनदान मिल जायेगा !

मेरे इस संघर्ष में मेरा साथ देने के लिए आप सभी का मैं जीवनभर आभारी रहूँगा !

धन्यवाद 
सागर मेश्राम 
9806135319

#HelpSavePriyanshu
#PMO
#NarenModi
#ShivrajSinghChouhan 


This father will do anything to save his child....

सोमवार, 15 मई 2017

Dr. Rakesh Mishra #HelpSavePriyanshu Heart Problem

Dr. Rakesh Mishra #helpsavepriyanshu

ALL INDIA CALL ME

# Thanks To ETV #

All INDIA Sporting ME.

After ETV News All India Has help and Call ME

I Thanks To All PEOPLE IN MY COUNTRY 

I share Mobile No.

9827066762  -                                  Aftab Qureshi ji                       -             INDORE
8770096966  -                                 Govin Thakur ji                        -             VIDISHA
7869767229  -                                 Suresh Yadav ji                        -             GUNA
8707621773  -                                 Mukul Tiwari ji                        -            BANARAS
9479273749  -                                 Sunil Verma ji                          -            RAIPUR
9584198915  -                                 Arti Meshram ji                       -            RAIPUR
9826222047  -                                 S S Nema Ji                            -             Bhoapl
9049429108  -                                 Nimbhakar Ji                         -              RAIPUR
9643989769  -                                 Kusum ji                                -              PUNE
7772855232  -                                 V K Dhurve ji                       -               INDIA
9954032929  -                                 Ashok ji                                 -              AASAM
8085912863  -                                 Sabir JI                                 -               INDORE
8839584529  -                                 Anil Mishra Ji                      -               BILASPUR
7389247431  -                                 Basant Bhaiya ji                   -              RAIPUR
7898681668  -                                 Meshram ji                           -              SOHNAT
7772893448  -                                 Banwaari Ji                          -              AAGRA
9926512960  -                                 Yadav Rao Ji                       -               BADODARA 
7869777600  -                                
9407531535  -                                Arun Dixit  ji                        -                INDIA
8095149280  -                                Ankit Deshmukh ji               -                DELHI
7611958425  -                                Sonu Sihara ji                       -               SUJALPUR
9424976345  -                               Dilip Jain ji                           -               BIHAR
9981030911  -                               Chait Ram JI                        -                INDIA
8982437199  -                               Rameej Khan ji                   -                 KOLKATTA
9954032929  -                               Ashok Kumar Ji   
8435585999  -                               Khanna Ji,              8109060756  -   Ramu Maharajah
7042202131  -         Lokendra ji,                 9522999923  -    Siddhartha Yadav,
7250833141  -         Pankaj Raaj ji,             7372254031  -     Polytechnic 
9424784111  -         Balraam Yadav ji,        9754135518  -     Narayan ji,
9993556091  -         Pinkesh Ji,                   9479356781  -     Rajendra Singh
9425326032  -         Rakesh Gupta JI,         7587468009  -     Shravan ji,
9425303041  -         Dilip Raj Diwedi,        9785587414  -     Diwakar JI
7574251978  -         Hosangabad


THANKS TO ALL MY COUNTRY PEOPLE 

YOUR WISHES ARE SAVE MY SON

# PATRIKA Date 14/05/2017 #

                                                            # DATE 14/05/2017 #
   
                                         Patrika News Paper are Connect All People


                                            http://epaper.patrika.com/c/19068345
                                       

                                     

       

  

# ETV NEWS DATE 14/05/2017 #

# ETV Live Coverage 14/05/2017

I Thanks to all Media for Share My Story 


रविवार, 14 मई 2017

Dr. Rahesh Mishra miracles children hospital Tweet Brave heart


Brave heart




This is something which i have experienced first time in my professional life, felt worth sharing
Priyanshu was referred to Miracles Hospital at 4 months age for severe pneumonia, looking at clinical picture n poor growth an echocardiography was performed. It revealed a complex congenital heart disease " Double outlet right ventricle with large ventricular septal defect" where pure & impure blood gets mixed n lungs get damaged due to high pressures.



I initially referred him to Delhi to my colleagues n thought my job is done.
Sagar father of Priyanshu persisted, kept running from pillar to post, i watched n supprted in background.
First surgery was performed at Fortis Escorts New Delhi, but since then docs gave up.
Sagar searched on internet, i believe he got tech savvy for his son, found a respite in Boston Children's Hospital.
Lot many elite educated parents give up when challenged with critical illness of kids, this guy Sagar, from a very humble background stands like a lion, a brave heart father amongst us !



We did a press conference yesterday..



He needs support



I will tweet these documents to PMO, CM Office & Union health Minister




Please spread this message
We are trying



Live Coverage Photos

                                                                 # ETV NEWS #

                                                                  DATE 14/05/2017

                                                         # Live Coverage My Story #







ii

शनिवार, 13 मई 2017

13/05/2017 News Paper

 NEWS COVERAGE

#THANKS #MEDIA #PRINT #ELECTRONIC #SOCIAL 


#  1. DB POST 13/05/2017  #    

                    Link :- http://epaper.dbpost.com/detail/38459/51315054881/13052017/12/2/image/



                                                 

DANIK BHASKAR 

               


                                                  #  2. Dainik Jagran 13/05/2017  #



               Link :- http://jagranmp.com/epaper/index.php?edition=bhopal&date=2017-05-13&page=13bpl-pg03.pdf#.WRb8R5KGO1s

                                               

PATRIKA

http://epaper.patrika.com/1205458/patrika-bhopal/13-05-2017#clip/19006848/3d7c1d1a-08a2-45dd-8db5-a2b5f6a0e189/1128:440.05832449628844




HARIBHOOMI



#HELPSAVEPRIYANSHU

SAGAR

9806135319
sagarmeshram996@gmail.com



शुक्रवार, 12 मई 2017

12-05-2017 Press Conference

Date - 12/05/2017

Press Conference at 3 PM in Sanklp Restorent  MP Nagar Bhopal. ( MP)
I Really Thanks to Mr Kaushal Modi My Boss to support me and arrange This Conference.
Thanks to Dr. Rakesh Mishra Owner of Mirecals Childerns Hospital,
Thanks To Mr. Ravindra soni ji his very support me and connect all media and arrange this Conference.
And Very Very Thanks to all MEDIA to support me. And write my story in all NEWS PAPER and NEWS MEDIA.    




गुरुवार, 11 मई 2017

Sagar Meshram Contact No 9806135319

Help Save Priyanshu contact Sagar MeshRam 9806135319 Email at sagarmeshram996@gmail.com

Help Save Priyanshu मेरा संघर्ष












सागर मेश्राम पुत्र श्री दिलीप मेश्राम उम्र 28 पता :- सूरज नगर भदभदा रोड भोपाल म. प्र. !
मेरे बेटे प्रियांशु का जन्म 22/08/2015 को जीवन ज्योति नर्सिंग होम कोटरा भोपाल में हुआ था !
इसको जन्म से ही हृदय की गंभीर बीमारी थी जिसका मुझे 4 माह की उम्र तक कोई पता भी नहीं था ! जब प्रियांशु 09 दिसम्बर 2015 को पहली बार बीमार हुआ तब मुझे पता चला की मेरा बेटा इतनी बड़ी बीमारी से लड़ रहा है ! मैंने भोपाल के सभी बड़े डाक्टरों से मिला , भोपाल में इलाज संभव नहीं था ! सुरु से ही डॉ राकेश मिश्रा जी मिरेकल्स चिल्डर्न्स हॉस्पिटल M P नगर उन्होंने मेरी पूरी मदद की उन्होंने मुझे दिल्ली जाने की सलाह दी !
मैं जब दिल्ली के AIIMS एम्स हॉस्पिटल गया तो वहां मेरे बेटे को भर्ती भी नहीं किया गया ! कहा की पहले रजिस्ट्रेशन करवाओ , इसके लिए रात में 8 बजे से लाइन लगती थी रात भर लाइन में लगना पड़ता है तब जाकर सुबह 9 बजे काउंटर खुलता है ! और उसमे भी सिर्फ 40 से 50 रजिस्ट्रेशन होता था ! मैंने हर संभव प्रयास कर अपने बेटे का रजिस्ट्रेशन करवाया और उसकी सारी जाचे करवाने लगा ! मैं शुरू से ही सभी डॉ के पास अकेले ही जाता था सारी जाँचे देखने के बाद एम्स में डॉ रामाकृष्नन जी ने मुझसे कहा की तुम बहुत लेट हो गए हो इसका ऑपरेशन 8 दिन के अंदर होना था ! अब कुछ नहीं हो सकता तुम्हारे बेटे के पास बहुत काम टाइम है !
मैंने हिम्मत नहीं हारी और वह से चला गया ! मैंने सारी बात डॉ राकेश मिश्रा जी को बताई उन्होंने मुझे फोर्टिस स्कॉर्ट्स नई दिल्ली में जाके डॉ स्मिता मिश्रा जी से मिलने को कहा और कहा की वो तुम्हारी पूरी मदद करेगीं , और वाकई उन्होंने मेरी पूरी मदद भी की सभी जाँचे मुफ्त में करवाई और डॉ K S अय्यर जी से मिलवाया ! तब डॉ सर ने मुझे बताया की हम तुम्हारे बेटे को पूरी तरह से ठीक तो नहीं कर सकते क्योंकि ये संभव नहीं है, लेकिन हाँ इसका जीवन कुछ सालो के लिए आगे बड़ा सकते है और उसके लिए भी तुम्हे 3 ऑपरेशन करवाने पड़ेंगे !  और उसका खर्चा भी बहुत आएगा , उन्होंने मुझे समझाया भी की तुम ये ऑपरेशन मत करवाओ क्योंकि इसका खर्चा बहुत आएगा तुम मैनेज नहीं कर पाओगे क्योंकि तुम वैसे ही गरीब हो ! मैं फैसला कर चूका था की मुझे कैसे भी अपने बेटे को बचाना है मैं ऑपरेशन को तैयार हो गया , उन्होंने मुझे बहार बैठने को कहा और सारी रिपोर्ट देखने नीचे चले गए मैंने भी नीचे पता करने गया तो मैंने जाना की वह पर 1 दिन का जनरल बेड  का किराया ही 40 से 45 हजार रूपए है ! मैंने फिर भी हिम्मत करी और सर् का इंतजार किया कुछ टाइम बाद मुझे बुलाया गया और सर ने कहा की इसके ऑपरेशन में लगभग 10 से 15 दिन का 6 से 8 लांख रूपए की जरुरत पड़ेगी ! मैं बहुत गरीब हु जानता था की ये रकम मेरे लिए बहुत बड़ी है मैं फिर भी उन्हें एस्टीमेट बनाने के लिए कहा डॉ K S अय्यर जी भी बहुत अच्छे थे उन्होंने मुझे कम का एस्टीमेट बनाकर दिया और उसमे भी डॉ स्मिता मिश्रा जी ने काम करवा दिया अब एस्टीमेट 1,76,000/- का हो चूका था मैंने मेडम को धन्यवाद किया और पैसो के इंतजाम में भोपाल आ गया , मैंने आके सीधे अपने बेटे प्रियांशु को डॉ राकेश मिश्रा जी हॉस्पिटल में उनके देख रेख में छोड़कर पैसो के इंतजाम में सभी जगह भटकने लगा ! मेरे पास दिन भी कम थे और रकम भी बड़ी थी क्योंकि ये रकम तो सिर्फ ऑपरेशन का खर्चा था वह रुकना खाना और भी बहुत से चार्ज थे ! मैं पैसो के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई में गया कलेक्टर सर के यहाँ आलोक संजर जी के यहाँ और भी बहुत से लोगो से मदद मांगी लेकिन कोई आगे नहीं आ रहा था ! तब एक दिन डॉ सर ने मुझसे पूछा की दिल्ली में क्या कहा मैंने उन्हें अपनी सारी दास्ताँ सुनाई और कहा की मैं अगर इतना ही जीवन अपने बेटे को दे सकूँ तो मैं अपने आप को खुसनसीब समझूंगा ! डॉ राकेश मिश्रा जी को मुझसे बहुत सहानुभूति हुई और जैसे वो भगवान बनकर मेरे लिए सामने आ गए अब मुझे और ज्यादा हिम्मत मिल गयी थी, डॉ सर ने खुद कलेक्टर श्री निशांत बरबड़े जी से बात की और मेरी मदद करने को कहा हमारे कलेक्टर जी भी बहुत अच्छे थे उन्होंने सारी संभव मदद  की और मेरे बेटे के इलाज की जवाबदारी ली ! अब मुझे जैसे मेरी मंजिल की तरफ जाने का रास्ता मिल गया था ! डॉ राकेश मिश्रा जी ने डॉ गणेश ठाकुर जी को भी मेरी मदद करने को कहा था और डॉ गणेश ठाकुर जी ने भी मेरी भरपूर मदद की उन्होंने WHATS-UP पर मेरे लिए मेसेज चलाया और उससे मेरी बहुत मदद होने लगी !
सभी की मेहनत के बदौलत दिनाँक 13/01/2015 को मेरे बेटे का पहला ऑपरेशन संभव हुआ ! 

कुछ महीनो तक सब ठीक चलता रहा फिर मैंने कुछ महीनो बाद दूसरे शहरों में इलाज के लिए जाने लगा , क्योंकि सिर्फ मैं जानता था की मेरे और  मेरे बेटे के पास कितना समय है मैंने अपने घर पर यहाँ तक की अपनी पत्नी को भी नहीं बताया था अपनी परेशानी क्योंकि मैं जानता था की मैंने अगर सब सच बता दिया तो सारा परिवार बिखर जायेगा और मैं आगे कुछ नहीं कर पाउँगा !
मैं कुछ महीने काम करता फिर निकल जाता किसी दूसरे शहर अपने बेटे के जीवन की तलाश में , मैं कभी दिल्ली तो कभी बॉम्बे तो कभी पुणे तो कभी रायपुर फिर कभी बेंगलोर , पर शायद मेरी तलाश कही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी !
धीरे धीरे वक्त बीतता गया और मुझे वापस दूसरे ऑपरेशन के लिए दिल्ली फोर्टिस में बुलाया गया !
मैं अपने बेटे के साथ दिल्ली गया वहा कुछ चेक अप हुए फिर शायद उन्हें कुछ कमजोरी दिखी तो डॉ सुशील आजाद जी ने  मुझे कहा की इसका जल्द ही दूसरा ऑपरेशन करना पड़ेगा !
मैंने उन्हें एस्टीमेट बनाने को कहा ! और एस्टीमेट बनवाकर भोपाल आ गया !
और पुनः उसी संघर्ष में लग गया क्योंकि मुझे पहले ही शासन से मदद मिल चुकी थी अब मिलना मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं ! मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी और समर्पण एक NGO संस्था के पास अपने बेटे को रजिस्टर्ड किया ! उसके बाद  मैंने फिर डॉ राकेश मिश्रा जी और कलेक्टर सर से मदद मांगी  इन्होने मुझे निराश नहीं होने दिया और जल्द ही मेरी मदद की !
मैं अपने बेटे और अपनी बड़ी बहन को लेके ऑपरेशन के लिए दिल्ली चला गया !
वहा पहले थोड़ी दिक्कत जरूर आयी लेकिन लेकिन बाद में मेरे बेटे को भर्ती कर उसके सारे चेकअप शुरू कर दिए ! अगले दिन सारी रिपोर्ट देखने के बाद फाइनल डिसीजन बनाकर मेरे बेटे को डिस्चार्ज कर दिया गया और मेरे पूछने पर बताया की दिल प्रेसर बहुत ज्यादा है इस कारन ऑपरेशन अभी संभव नहीं हैं , 6 माह बाद आना फिर से चेकअप करेंगे तब तक अगर ठीक होगा तो फिर ऑपरेशन करेंगे ! मैं अपने बेटे को लेकर वापस भोपाल आ गया और सारी रिपोर्ट जाकर डॉ राकेश मिश्रा जी को बताई ! क्योंकि बस वही थे जो मुझे शुरू से समझते और सलाह देते थे , जैसे ही उन्होंने सारी  रिपोर्टे देखि तो वह भी उदास हो गए और बहुत ही सहानुभूति के साथ मुझे देख रहे थे ! मुझे उन्होंने अपने पास बिठाया और समझाया की सागर अब बस कर बेटे क्योंकि तूने बहुत मेहनत कर ली शायद इतना तो कोई भी नहीं करता अभी तक अपन पुरे शहरो में इसको दिखा चुके है और रिपोर्ट में भी यही है की अब इसको जैसा है वैसे ही रहने दे और अपने परिवार की तरफ ध्यान दे क्योंकि अब इसकी बीमारी और बढ़ती जा रही है और मेडिकल साइंस में इसका कोई इलाज नहीं है ! 
ये सुनते ही जैसे मेरे पैरो के निचे से जमीन ही निकल गयी हो ! 
मैं और कर भी क्या सकता था..?
क्योंकि जो अब तक मेरे साथ खड़े थे उन्ही ने मुझसे आज ये कह दिया की Give Up . 
मैं अपने बेटे के साथ अपने घर आ गया और बेटे को घर पर छोड़कर अकेला शांत जगह पर गया जहा कोई मुझे न देख सके ! पहले तो खूब जी भर कर रोया क्योंकि मैं अब टूट गया था ! मैं 2 दिन तक गुमसुम रहने लगा ! फिर एक दिन मैंने फैसला किया की नहीं सागर तू ऐसे हार नहीं मान सकता तुझे कुछ भी करके अपने बेटे के लिए जीवन लाना है ! मैंने इंटरनेट में अपने बेटे के लिए जीवन की तलाश शुरू की रोज हर विदेशो में हर हॉस्पिटल की वेबसाइट पर यूट्यूब में देखने लगा !
4 दिन बाद मेरी तलाश ख़त्म हुई जब मैंने बोस्टन चिल्डर्न हॉस्पिटल का वीडियो देखा जिसमे मेरे दिल ने कहा की यही हॉस्पिटल हे जो तुझे तेरे बेटे का जीवन दिला सकते है. ! 
बस फिर क्या था मेरे जीवन को नई राह मिल चुकी थी और मुझे उम्मीद की नई किरण दिखाई देने लगी !
मैंने बहुत मेहनत करके जैसे तैसे उनका ईमेल ढूंड निकाला और बस लग गया अपना 100% देने में !
अब रोज मेरा एक ही काम रात भर जागकर उन्हें मेल करना फोन करना ! 15 दिनों तक सिर्फ एक ही जवाब की पहले पैसे जमा करने पड़ेंगे मैंने जब फीस पता करि तो वहाँ लाँखो रूपए लग जाते इतने पैसे तो मेरे पास थे भी नहीं लेकिन हाँ विश्वास जरूर था की शायद कभी मेरा ईमेल किसी ऐसे सज्जन के हाथ लगेगा जो मेरी भावना और मेरी मज़बूरी और परेशानियो को समझेगा !
और शायद भगवान ने Mr टॉड जो बोस्टन हॉस्पिटल में हैं उन्हें मेरी मदद के लिए भेज दिया , उन्होंने मुझे समझा मुझसे बात की और मेरे बेटे के इलाज की जवाबदारी ली ! उन्होंने हर संभव प्रयास करे होंगे जो मेरे बेटे को वह रजिस्टर्ड किया सारी रिपोर्टे मंगवाई डॉक्टर से कंसल्ट किया होगा और आखिरकार उन्होंने मेरे बेटे प्रियांशु की रिपोर्टे डॉ पीटरसन ईसली जी के पास पहुँचवा दी और उन्हें मेरी मदद करने को कहा !
डॉ पीटरसन जी ने मेरी बहुत मदद की और बिना फीस के सेकंड ओपेनियन लेटर जिसमे मेरे बेटे का जीवन और मेरे लिए जीवन भर की ख़ुशी थी ग्लोबल डिस्काउंट रेट जो  $ 100557 USD के साथ मुझे भेज दिया है

और आज देखिये अमेरिका और अमेरिकन मेरी और मेरे बेटे की मदद के लिए आगे आये है ! अब मेरे बेटे प्रियांशु को जीवन मिल सकता है , और वो भी अपना पूरा जीवन जी सकता है ! अब मेरे जीवन का यही उद्देश्य है की मेरे बेटे को बोस्टन हॉस्पिटेन का इलाज मिले और वो पूरी तरह से ठीक हो जाए !

आदरणीय और मेरे भाइयो , बहनो और मेरे प्यारे दोस्तों मैं अगर अपने बेटे को उसके इलाज तक अगर पहुंचाने में कामयाब हो गया तो मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझूंगा और कभी जिंदगी से कुछ नहीं मागूंगा !

आप सभी जो मेरी ये कहानी पढ़ रहे है अगर कृपया थोड़ी थोड़ी ही मदद करेंगे तो मेरे बेटे को जीवन मिल सकेगा और उसकी जान बच सकती है और वह भी दूसरे बच्चो की तरह हंस खेल सकेगा !
आपके इस महान कार्य के लिए मैं और मेरा बेटा और मेरा पूरा परिवार आपका जीवनभर आभारी रहेगा !

मेरी और मेरे बेटे के जीवन की संघर्ष की कहानी !!

धन्यवाद
सागर मेश्राम
9806135319 

DP POST 5/11/2017

http://epaper.dbpost.com/detail/38441/511253448/11052017/12/2/image/

http://epaper.dbpost.com/




मंगलवार, 9 मई 2017

Milap


https://milaap.org/fundraisers/priyanshu?utm_source=facebook&utm_medium=fundraisers-title

Pleas Save My 2.8 years Child. I am very Helpless Pleas Give Me My Child Life I Have Need to Your Help

मेरी कहानी

मैं सागर मेश्राम पुत्र श्री दिलीप मेश्राम उम्र 28 पता :- सूरज नगर भदभदा रोड भोपाल म. प्र. !
मेरे बेटे प्रियांशु का जन्म 22/08/2015 को जीवन ज्योति नर्सिंग होम कोटरा भोपाल में हुआ था !
इसको जन्म से ही हृदय की गंभीर बीमारी थी जिसका मुझे 4 माह की उम्र तक कोई पता भी नहीं था ! जब प्रियांशु 09 दिसम्बर 2015 को पहली बार बीमार हुआ तब मुझे पता चला की मेरा बेटा इतनी बड़ी बीमारी से लड़ रहा है ! मैंने भोपाल के सभी बड़े डाक्टरों से मिला , भोपाल में इलाज संभव नहीं था ! सुरु से ही डॉ राकेश मिश्रा जी मिरेकल्स चिल्डर्न्स हॉस्पिटल M P नगर उन्होंने मेरी पूरी मदद की उन्होंने मुझे दिल्ली जाने की सलाह दी !
मैं जब दिल्ली के AIIMS एम्स हॉस्पिटल गया तो वहां मेरे बेटे को भर्ती भी नहीं किया गया ! कहा की पहले रजिस्ट्रेशन करवाओ , इसके लिए रात में 8 बजे से लाइन लगती थी रात भर लाइन में लगना पड़ता है तब जाकर सुबह 9 बजे काउंटर खुलता है ! और उसमे भी सिर्फ 40 से 50 रजिस्ट्रेशन होता था ! मैंने हर संभव प्रयास कर अपने बेटे का रजिस्ट्रेशन करवाया और उसकी सारी जाचे करवाने लगा ! मैं शुरू से ही सभी डॉ के पास अकेले ही जाता था सारी जाँचे देखने के बाद एम्स में डॉ रामाकृष्नन जी ने मुझसे कहा की तुम बहुत लेट हो गए हो इसका ऑपरेशन 8 दिन के अंदर होना था ! अब कुछ नहीं हो सकता तुम्हारे बेटे के पास बहुत काम टाइम है !
मैंने हिम्मत नहीं हारी और वह से चला गया ! मैंने सारी बात डॉ राकेश मिश्रा जी को बताई उन्होंने मुझे फोर्टिस स्कॉर्ट्स नई दिल्ली में जाके डॉ स्मिता मिश्रा जी से मिलने को कहा और कहा की वो तुम्हारी पूरी मदद करेगीं , और वाकई उन्होंने मेरी पूरी मदद भी की सभी जाँचे मुफ्त में करवाई और डॉ K S अय्यर जी से मिलवाया ! तब डॉ सर ने मुझे बताया की हम तुम्हारे बेटे को पूरी तरह से ठीक तो नहीं कर सकते क्योंकि ये संभव नहीं है, लेकिन हाँ इसका जीवन कुछ सालो के लिए आगे बड़ा सकते है और उसके लिए भी तुम्हे 3 ऑपरेशन करवाने पड़ेंगे !  और उसका खर्चा भी बहुत आएगा , उन्होंने मुझे समझाया भी की तुम ये ऑपरेशन मत करवाओ क्योंकि इसका खर्चा बहुत आएगा तुम मैनेज नहीं कर पाओगे क्योंकि तुम वैसे ही गरीब हो ! मैं फैसला कर चूका था की मुझे कैसे भी अपने बेटे को बचाना है मैं ऑपरेशन को तैयार हो गया , उन्होंने मुझे बहार बैठने को कहा और सारी रिपोर्ट देखने नीचे चले गए मैंने भी नीचे पता करने गया तो मैंने जाना की वह पर 1 दिन का जनरल बेड  का किराया ही 40 से 45 हजार रूपए है ! मैंने फिर भी हिम्मत करी और सर् का इंतजार किया कुछ टाइम बाद मुझे बुलाया गया और सर ने कहा की इसके ऑपरेशन में लगभग 10 से 15 दिन का 6 से 8 लांख रूपए की जरुरत पड़ेगी ! मैं बहुत गरीब हु जानता था की ये रकम मेरे लिए बहुत बड़ी है मैं फिर भी उन्हें एस्टीमेट बनाने के लिए कहा डॉ K S अय्यर जी भी बहुत अच्छे थे उन्होंने मुझे कम का एस्टीमेट बनाकर दिया और उसमे भी डॉ स्मिता मिश्रा जी ने काम करवा दिया अब एस्टीमेट 1,76,000/- का हो चूका था मैंने मेडम को धन्यवाद किया और पैसो के इंतजाम में भोपाल आ गया , मैंने आके सीधे अपने बेटे प्रियांशु को डॉ राकेश मिश्रा जी हॉस्पिटल में उनके देख रेख में छोड़कर पैसो के इंतजाम में सभी जगह भटकने लगा ! मेरे पास दिन भी कम थे और रकम भी बड़ी थी क्योंकि ये रकम तो सिर्फ ऑपरेशन का खर्चा था वह रुकना खाना और भी बहुत से चार्ज थे ! मैं पैसो के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई में गया कलेक्टर सर के यहाँ आलोक संजर जी के यहाँ और भी बहुत से लोगो से मदद मांगी लेकिन कोई आगे नहीं आ रहा था ! तब एक दिन डॉ सर ने मुझसे पूछा की दिल्ली में क्या कहा मैंने उन्हें अपनी सारी दास्ताँ सुनाई और कहा की मैं अगर इतना ही जीवन अपने बेटे को दे सकूँ तो मैं अपने आप को खुसनसीब समझूंगा ! डॉ राकेश मिश्रा जी को मुझसे बहुत सहानुभूति हुई और जैसे वो भगवान बनकर मेरे लिए सामने आ गए अब मुझे और ज्यादा हिम्मत मिल गयी थी, डॉ सर ने खुद कलेक्टर श्री निशांत बरबड़े जी से बात की और मेरी मदद करने को कहा हमारे कलेक्टर जी भी बहुत अच्छे थे उन्होंने सारी संभव मदद  की और मेरे बेटे के इलाज की जवाबदारी ली ! अब मुझे जैसे मेरी मंजिल की तरफ जाने का रास्ता मिल गया था ! डॉ राकेश मिश्रा जी ने डॉ गणेश ठाकुर जी को भी मेरी मदद करने को कहा था और डॉ गणेश ठाकुर जी ने भी मेरी भरपूर मदद की उन्होंने WHATS-UP पर मेरे लिए मेसेज चलाया और उससे मेरी बहुत मदद होने लगी !
सभी की मेहनत के बदौलत दिनाँक 13/01/2015 को मेरे बेटे का पहला ऑपरेशन संभव हुआ ! 

कुछ महीनो तक सब ठीक चलता रहा फिर मैंने कुछ महीनो बाद दूसरे शहरों में इलाज के लिए जाने लगा , क्योंकि सिर्फ मैं जानता था की मेरे और  मेरे बेटे के पास कितना समय है मैंने अपने घर पर यहाँ तक की अपनी पत्नी को भी नहीं बताया था अपनी परेशानी क्योंकि मैं जानता था की मैंने अगर सब सच बता दिया तो सारा परिवार बिखर जायेगा और मैं आगे कुछ नहीं कर पाउँगा !
मैं कुछ महीने काम करता फिर निकल जाता किसी दूसरे शहर अपने बेटे के जीवन की तलाश में , मैं कभी दिल्ली तो कभी बॉम्बे तो कभी पुणे तो कभी रायपुर फिर कभी बेंगलोर , पर शायद मेरी तलाश कही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी !
धीरे धीरे वक्त बीतता गया और मुझे वापस दूसरे ऑपरेशन के लिए दिल्ली फोर्टिस में बुलाया गया !
मैं अपने बेटे के साथ दिल्ली गया वहा कुछ चेक अप हुए फिर शायद उन्हें कुछ कमजोरी दिखी तो डॉ सुशील आजाद जी ने  मुझे कहा की इसका जल्द ही दूसरा ऑपरेशन करना पड़ेगा !
मैंने उन्हें एस्टीमेट बनाने को कहा ! और एस्टीमेट बनवाकर भोपाल आ गया !
और पुनः उसी संघर्ष में लग गया क्योंकि मुझे पहले ही शासन से मदद मिल चुकी थी अब मिलना मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं ! मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी और समर्पण एक NGO संस्था के पास अपने बेटे को रजिस्टर्ड किया ! उसके बाद  मैंने फिर डॉ राकेश मिश्रा जी और कलेक्टर सर से मदद मांगी  इन्होने मुझे निराश नहीं होने दिया और जल्द ही मेरी मदद की !
मैं अपने बेटे और अपनी बड़ी बहन को लेके ऑपरेशन के लिए दिल्ली चला गया !
वहा पहले थोड़ी दिक्कत जरूर आयी लेकिन लेकिन बाद में मेरे बेटे को भर्ती कर उसके सारे चेकअप शुरू कर दिए ! अगले दिन सारी रिपोर्ट देखने के बाद फाइनल डिसीजन बनाकर मेरे बेटे को डिस्चार्ज कर दिया गया और मेरे पूछने पर बताया की दिल प्रेसर बहुत ज्यादा है इस कारन ऑपरेशन अभी संभव नहीं हैं , 6 माह बाद आना फिर से चेकअप करेंगे तब तक अगर ठीक होगा तो फिर ऑपरेशन करेंगे ! मैं अपने बेटे को लेकर वापस भोपाल आ गया और सारी रिपोर्ट जाकर डॉ राकेश मिश्रा जी को बताई ! क्योंकि बस वही थे जो मुझे शुरू से समझते और सलाह देते थे , जैसे ही उन्होंने सारी  रिपोर्टे देखि तो वह भी उदास हो गए और बहुत ही सहानुभूति के साथ मुझे देख रहे थे ! मुझे उन्होंने अपने पास बिठाया और समझाया की सागर अब बस कर बेटे क्योंकि तूने बहुत मेहनत कर ली शायद इतना तो कोई भी नहीं करता अभी तक अपन पुरे शहरो में इसको दिखा चुके है और रिपोर्ट में भी यही है की अब इसको जैसा है वैसे ही रहने दे और अपने परिवार की तरफ ध्यान दे क्योंकि अब इसकी बीमारी और बढ़ती जा रही है और मेडिकल साइंस में इसका कोई इलाज नहीं है ! 
ये सुनते ही जैसे मेरे पैरो के निचे से जमीन ही निकल गयी हो ! 
मैं और कर भी क्या सकता था..?
क्योंकि जो अब तक मेरे साथ खड़े थे उन्ही ने मुझसे आज ये कह दिया की Give Up . 
मैं अपने बेटे के साथ अपने घर आ गया और बेटे को घर पर छोड़कर अकेला शांत जगह पर गया जहा कोई मुझे न देख सके ! पहले तो खूब जी भर कर रोया क्योंकि मैं अब टूट गया था ! मैं 2 दिन तक गुमसुम रहने लगा ! फिर एक दिन मैंने फैसला किया की नहीं सागर तू ऐसे हार नहीं मान सकता तुझे कुछ भी करके अपने बेटे के लिए जीवन लाना है ! मैंने इंटरनेट में अपने बेटे के लिए जीवन की तलाश शुरू की रोज हर विदेशो में हर हॉस्पिटल की वेबसाइट पर यूट्यूब में देखने लगा !
4 दिन बाद मेरी तलाश ख़त्म हुई जब मैंने बोस्टन चिल्डर्न हॉस्पिटल का वीडियो देखा जिसमे मेरे दिल ने कहा की यही हॉस्पिटल हे जो तुझे तेरे बेटे का जीवन दिला सकते है. ! 
बस फिर क्या था मेरे जीवन को नई राह मिल चुकी थी और मुझे उम्मीद की नई किरण दिखाई देने लगी !
मैंने बहुत मेहनत करके जैसे तैसे उनका ईमेल ढूंड निकाला और बस लग गया अपना 100% देने में !
अब रोज मेरा एक ही काम रात भर जागकर उन्हें मेल करना फोन करना ! 15 दिनों तक सिर्फ एक ही जवाब की पहले पैसे जमा करने पड़ेंगे मैंने जब फीस पता करि तो वहाँ लाँखो रूपए लग जाते इतने पैसे तो मेरे पास थे भी नहीं लेकिन हाँ विश्वास जरूर था की शायद कभी मेरा ईमेल किसी ऐसे सज्जन के हाथ लगेगा जो मेरी भावना और मेरी मज़बूरी और परेशानियो को समझेगा !
और शायद भगवान ने Mr टॉड जो बोस्टन हॉस्पिटल में हैं उन्हें मेरी मदद के लिए भेज दिया , उन्होंने मुझे समझा मुझसे बात की और मेरे बेटे के इलाज की जवाबदारी ली ! उन्होंने हर संभव प्रयास करे होंगे जो मेरे बेटे को वह रजिस्टर्ड किया सारी रिपोर्टे मंगवाई डॉक्टर से कंसल्ट किया होगा और आखिरकार उन्होंने मेरे बेटे प्रियांशु की रिपोर्टे डॉ पीटरसन ईसली जी के पास पहुँचवा दी और उन्हें मेरी मदद करने को कहा !
डॉ पीटरसन जी ने मेरी बहुत मदद की और बिना फीस के सेकंड ओपेनियन लेटर जिसमे मेरे बेटे का जीवन और मेरे लिए जीवन भर की ख़ुशी थी ग्लोबल डिस्काउंट रेट जो  $ 100557 USD के साथ मुझे भेज दिया है

और आज देखिये अमेरिका और अमेरिकन मेरी और मेरे बेटे की मदद के लिए आगे आये है ! अब मेरे बेटे प्रियांशु को जीवन मिल सकता है , और वो भी अपना पूरा जीवन जी सकता है ! अब मेरे जीवन का यही उद्देश्य है की मेरे बेटे को बोस्टन हॉस्पिटेन का इलाज मिले और वो पूरी तरह से ठीक हो जाए !

आदरणीय और मेरे भाइयो , बहनो और मेरे प्यारे दोस्तों मैं अगर अपने बेटे को उसके इलाज तक अगर पहुंचाने में कामयाब हो गया तो मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझूंगा और कभी जिंदगी से कुछ नहीं मागूंगा !

आप सभी जो मेरी ये कहानी पढ़ रहे है अगर कृपया थोड़ी थोड़ी ही मदद करेंगे तो मेरे बेटे को जीवन मिल सकेगा और उसकी जान बच सकती है और वह भी दूसरे बच्चो की तरह हंस खेल सकेगा !
आपके इस महान कार्य के लिए मैं और मेरा बेटा और मेरा पूरा परिवार आपका जीवनभर आभारी रहेगा !

मेरी और मेरे बेटे के जीवन की संघर्ष की कहानी !!

धन्यवाद
सागर मेश्राम
9806135319 

#SavePriyanshu. " दर्द और संघर्ष एक पिता का "

" ऐ जिंदगी " कभी तो दे खुशियों की दस्तक मेरे भी घर पर.., कब तक यूँ मुझसे दूर मेरे हक की खुशियां रखेगी .."  आदरणीय सभी...